उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : आजम खान के बयान पर भड़कीं महिलाएं, कोतवाली में दी तहरीर - आजम खान के विवादित बोल

आजम खान के विवादित बयान के विरोध में महिलाएं भी उतर आई हैं. आजम के खिलाफ पहले ही चौतरफा विरोध किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने भी उनके प्रचार अभियान पर आंशिक रोक लगा दी है.

आजम खान के खिलाफ महिलाओं ने दी तहरीर

By

Published : Apr 18, 2019, 9:32 PM IST

कन्नौज: आजम खान के जया प्रदा पर दिए गए विवादित बयान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में जिला बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाओं ने कोतवाली में आजम खान मुर्दाबाद के नारे लगाकर जमकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. प्रदर्शन में मुस्लिम समाज की महिलाएं भी मौजूद रहीं.

आजम खान के खिलाफ महिलाओं ने दी तहरीर.

महिलाओं का फूटा गुस्सा

  • आजम खान के आपत्तिजनक बयान के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन.
  • कोतवाली परिसर में आजम खान के खिलाफ की जमकर नारेबाजी.
  • मोर्चा की जिलाध्यक्ष समेत कई महिला सदस्या रहीं शामिल.
  • मुस्लिम समाज की औरतों ने भी लिया प्रदर्शन में हिस्सा.
  • पुलिस अधिकारियों को आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की दी तहरीर.

बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी आजम खान ने 14 अप्रैल को अपने एक भाषण में बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ जहरीले बोल बोले थे. इस दौरान उन्होंने अमर्यादित शब्दों का भी प्रयोग किया था. भाषण का वीडियो सामने आने के बाद आजम की चौतरफा आलोचना हुई थी.

महिलाएं किसी भी समुदाय की नहीं होतीं. सभी समुदायों में महिलाओं को उपेक्षित किया जाता है. आजम का बयान इसका एक ताजा उदाहरण है. हम इस मानसिकता का पुरजोर विरोध करते हैं और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी दी है.

-रुबीना, प्रदर्शन में शामिल महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details