कन्नौज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन मनाने के लिए शनिवार को भाजपा के जिला कार्यालय में रणनीति तय की गई. यहां भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान केक और मोमबत्ती से दूर रह कर पार्टी कार्यकर्ता लोगों की सेवा करने का काम करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष ने बताया कि विश्व में मां भारती का परचम लहराने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा.
कन्नौज: भाजपाई सेवा सप्ताह के रूप में मनाएंगे पीएम मोदी का जन्मदिन
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाएंगे. इस दौरान केक और मोमबत्ती से दूर रहकर पार्टी कार्यकर्ता लोगों की सेवा करने का काम करेंगे.
इस दौरान पार्टी नेता व कार्यकर्ता न केक काटेंगे और न ही मोम बत्तियां जलाएंगे. बल्कि इस दौरान अपनी कार्य पद्वति के अनुसार हम सब युवा मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, किसान मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के सहयोग से रक्तदान, प्लाज्मा दान, गरीब भाई-बहनों को चश्मा दान, दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान करना, गरीब बस्तियों, अस्पतालों में फल वितरण, वृक्षारोपण, सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान, जिला व्याख्यान माला जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करेंगे. जिसमें आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे.