उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: पथराव मामले में सपा समर्थक प्रत्याशी समेत 14 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - भूमि विकास बैंक

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भूमि विकास बैंक की चारों शाखाओं के अध्यक्ष पद के लिए हुए नामांकन के दौरान पथराव और झड़प हो गई थी. इस मामले में अब भाजपा समर्थक प्रत्याशी के पति की तरफ से सपा समर्थक प्रत्याशी समेत 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

lodged a report on sp supporters
सपा समर्थकों पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट.

By

Published : Aug 27, 2020, 5:12 PM IST

कन्नौज: जिला मुख्यालय स्थित भूमि विकास बैंक की शाखा पर नामांकन के दौरान हुए मारपीट व पथराव के मामले में भाजपा समर्थक प्रत्याशी के पति ने सपा समर्थक प्रत्याशी समेत 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. सपा समर्थकों पर लूटपाट करने का भी आरोप लगाया गया है.

क्या है पूरा मामला
बीते बुधवार को जिले में स्थित भूमि विकास बैंक की चारों शाखाओं के अध्यक्ष पद के लिए किए जा रहे नामांकन के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों के बीच पथराव हुआ था. गुरूवार को भाजपा समर्थक प्रत्याशी सुमन त्रिवेदी के पति रामेंद्र त्रिवेदी ने सपा प्रत्याशी अनिल यादव, रामफेरे, राजेंद्र सिंह, नीलू यादव, संजू कटियार, संजय दुबे, नवाब यादव, दीपक यादव, आकाश यादव, वीरपाल यादव, राहुल यादव, नीरज यादव, अनुराग और दीपू यादव समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

रामेंद्र त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि भूमि विकास बैंक की शाखा चुनाव में नामांकन के दौरान वह अपने प्रस्तावकों के साथ पर्चा दाखिल करने जा रहा था, तभी सपा समर्थकों ने गाली गलौज कर पथराव शुरू कर दिया. इसी दौरान तमंचा लगाकर जेब में 3,500 रुपये और सोने की जंजीर समेत अन्य सामान लूट लिया.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि भाजपा की ओर से रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सपा समर्थक भी रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी में लग गए हैं.

ये भी पढ़ें:प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखाओं के अध्यक्ष पद के नामांकन के दौरान जमकर चले ईंट-पत्थर

ABOUT THE AUTHOR

...view details