कन्नौज:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इत्रनगरी में एक निजी कार्यक्रम में प्रेस वार्ता के दौरान 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए. सपा मुखिया के इस बयान पर कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार किया है.
मीडिया से बातचीत करते बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक. सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव कहीं से भी चुनाव लड़ सकते है. इसके लिए वह स्वतंत्र है. लेकिन उनका यह बयान हताशापूर्ण है. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव कहेगें कि ईवीएम हैक हो गई है. बता दें कि भाजपा सांसद सुब्रत पाठक मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक हैं. वह रघुराज शाक्य के पक्ष में मैनपुरी की जनता से वोट मांग रहे हैं.
दरअसल, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरूवार को पूर्व चैयरमैन सुनील कुमार गुप्त के बेटे के तिलक समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां पर अखिलेश यादव से प्रेस वार्ता के दौरान सवाल किया गया था कि 2024 के लोकसभा चुनाव कहां से चुनाव लड़ेंगे. इस पर उन्होंने बयान दिया था कि जहां से उन्होंने अपना पहला चुनाव लड़ा था वहीं से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे है कि वह कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
गौरतलब है कि अखिलेश यादव का बयान सुर्खियों में आने के बाद भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार करते हुए कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि कन्नौज से लड़ें या फर्रुखाबाद से लड़ें उनकी पार्टी है. वो जहां से मर्जी होगी वहां से लड़ सकते है. उनको अधिकार है. लेकिन कन्नौज से चुनाव से लड़ने का बयान हताशा पूर्ण है. उनका बयान हताशा पूर्ण इसलिए भी है कि उनकी पार्टी के तमाम लोग भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में है.
इसे भी पढे़ं-2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश का बड़ा बयान, इस सीट से लड़ने के दिए संकेत