कन्नौज:सांसद सुब्रत पाठक ने सपा प्रतिनिधि मंडल को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा नेता की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. सपा हत्यारों की गुप्त तरीके से मदद कर रही है.
सांसद सुब्रत पाठक का तंज, बोले- हत्यारों की छिपकर मदद कर रही सपा - BJP MP Subrata Pathak in Kannauj
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को लेकर सांसद सुब्रत पाठक (BJP MP Subrata Pathak) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सपा हत्यारों की छिपकर मदद कर रही है.
तालग्राम थाना क्षेत्र के नरुइया गांव में भाजपा नेता व पूर्व प्रधान अरूण शाक्य (Murder of former head Arun Shakya) की 14 दिसंबर को चुनावी रंजिश में पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. शुक्रवार को सपा का प्रतिनिधि मंडल मृतक के घर परिजनों से मुलाकात करेगा और घटना की जानकारी लेगा. सपा प्रतिनिधिमंडल को लेकर सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, उनके पिताजी मुलायम सिंह यादव और पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से सांसद रहे हैं. इसके बाद भी अखिलेश यादव को यहां आने समय नहीं था.
शुक्रवार को पूर्व मंत्री व एमएलसी स्वामी प्रसाद, पूर्व विधायक अनिल दोहरे, अरविंद सिंह यादव, पूर्व एमएलसी पंपी जैन व जिलाध्यक्ष कलीम खान मृतक के घर पहुंचेगें. वहीं, भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि सपा का एक प्रतिनिधि मंडल (Subrata Pathak Statement on SP delegation) कन्नौज आ रहा है. सपा कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ता व पूर्व प्रधान अरूण शाक्य को बंधक बनाकर पीट पीटकर निर्मम हत्या की गई थी. अखिलेश यादव ने एक बार भी नहीं कहा कि हत्या करने वाले सपा के कार्यकर्ता है या नहीं है. इसके बावजूद भी यहां पर राजनीति करने आ रहे हैं. सांसद सुब्रत पाठक (BJP MP Subrata Pathak in Kannauj) ने मांग की है कि अखिलेश यादव तत्काल ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल दे. इसके साथ ही सपा वकीलों को तैयार करें और अरूण की मदद के लिए वकीलों को लगाएं.
पढ़ें- सांसद सुब्रत पाठक बोले, पठान फिल्म को लेकर पीएम मोदी पर टिप्पणी करना जयंत की ओछी मानसिकता