कन्नौज: सदर तहसील परिसर स्थित अपने आवास में मौजूद तहसीलदार अरविंद कुमार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और बुरी तरह से उनको मारा-पीटा. ऐसे में हंगामा सुनकर तहसील कर्मी और सुरक्षा कर्मी पहुंचे तो मौका देखकर हमलावर भाग निकले. वहीं भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर तहसीलदार को पीटने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद सुब्रत पाठक की ओर से नायब तहसीलदार को कुछ लोगों के नाम की एक सूची दी गई थी और कहा गया था कि सूची में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, उनको राशन दिया जाए.
तहसीलदार अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सांसद ने फोनकर पूछा कि सूची वाले लोगों को राशन क्यों नहीं दिया गया तो हमने वेरिफिकेशन कराने की बात बताई तो सांसद बौखला गए और फोन पर ही गाली-गलौज करते धमकी देने लगे. हमने तुरंत मामले को एसडीएम सदर शैलेश कुमार को बताया तो उन्होंने ऑफिस से हट जाने को कहा.