उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने तहसीलदार को मारा थप्पड़, समर्थकों ने भी पीटा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज सदर तहसीलदार अरविंद कुमार ने आरोप लगाया है कि भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने अपने समर्थकों के साथ उनकी पिटाई कर दी. तहसीलदार ने बताया कि सांसद ने उन्हें राशन वितरण की एक लिस्ट भेजी थी, उनकी शिकायत थी लिस्ट के मुताबिक वितरण नहीं हो रहा है.

भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर तहसीलदार को पीटने का आरोप
भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर तहसीलदार को पीटने का आरोप

By

Published : Apr 7, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 10:31 AM IST

कन्नौज: सदर तहसील परिसर स्थित अपने आवास में मौजूद तहसीलदार अरविंद कुमार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और बुरी तरह से उनको मारा-पीटा. ऐसे में हंगामा सुनकर तहसील कर्मी और सुरक्षा कर्मी पहुंचे तो मौका देखकर हमलावर भाग निकले. वहीं भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर तहसीलदार को पीटने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद सुब्रत पाठक की ओर से नायब तहसीलदार को कुछ लोगों के नाम की एक सूची दी गई थी और कहा गया था कि सूची में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, उनको राशन दिया जाए.

जानकारी देते तहसीलदार अरविंद कुमार.

तहसीलदार अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सांसद ने फोनकर पूछा कि सूची वाले लोगों को राशन क्यों नहीं दिया गया तो हमने वेरिफिकेशन कराने की बात बताई तो सांसद बौखला गए और फोन पर ही गाली-गलौज करते धमकी देने लगे. हमने तुरंत मामले को एसडीएम सदर शैलेश कुमार को बताया तो उन्होंने ऑफिस से हट जाने को कहा.

तहसीलदार के मुताबिक कुछ देर बाद वे ऑफिस से निकलकर परिसर स्थित आवास पर चले गए. कुछ देर बाद सांसद अपने 20-25 समर्थक के साथ उनके घर पहुंचे और दरवाजा पीटने लगे. इस दौरान दरवाजा खोलने के बाद सांसद सुब्रत पाठक ने उन पर थप्पड़ चला दिया तो वहीं सांसद के समर्थकों ने लात-घूसों से पिटाई कर दी.

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी अमरेंद्र प्रसाद, एसडीएम सदर शैलेश कुमार फोर्स के साथ तहसीलदार के आवास पर पहुंच गए, लेकिन उसके पहले ही हमला करने वाले समर्थक मौके वारदात से फरार हो गए. फिलहाल तहसीलदार को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और मामले की जांच चल रही है.

इसे भी पढे़ं-कन्नौज: कोटेदार और ग्रामीणों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

Last Updated : Apr 8, 2020, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details