कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की शाम ओवरटेक को लेकर बाइक सवार व कार सवार के बीच मारपीट हो गई. बीच बचाव करने आए तिर्वा विधायक के भतीजे के साथ भी मारपीट की गई. इस मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जनपद के नगला टिकुरियन गांव निवासी राजीव राजपूत पुत्र हरीराम राजपूत बीजेपी के तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत के रिश्तेदार हैं. सोमवार की शाम राजीव कार से छिबरामऊ आ रहे थे. जैसे ही उनकी कार छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के फर्रुखाबाद चौराहा पर पहुंची. इसी दौरान ओवरटेक को लेकर बाइक सवार हनुमानगढ़ी निवासी गौरव उर्फ रवि पुत्र सोवरन सिंह से कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. सूचना पर बीच बचाव करने गए विधायक के भतीजे के साथ भी मारपीट की गई. आरोप है कि गौरव ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों निशू और हाकिम सिंह के साथ मिलकर विधायक के रिश्तेदार व भतीजे के साथ जमकर मारपीट की. जिससे राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां राजीव की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मारपीट का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.