कन्नौजः कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी से तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने सरकार की तारीफ के कसीदे पढ़ने के दौरान अजीबो-गरीब बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोई परिवार नहीं है. वो इन अपराधियों से नहीं डरते हैं. अब अपराधियों को भी पता है कि बड़े अपराधियों की गाड़ी भी पलट जाती है. उनका भी एनकाउंटर आसानी से हो जाता है.
विकास कार्यों की पुस्तक का किया विमोचन
प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर कलेक्ट्रेट परिसर में मेला का आयोजन किया गया. मेले में उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने विकास कार्यों की पुस्तक का विमोचन किया. कार्यक्रम के दौरान तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने संबोधन के दौरान सरकार की तारीफ के कसीदे पढ़ने के दौरान बड़बोलेपन में अजीबो-गरीब बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि यूपी में अब अपराधियों को पता है कि बड़े अपराधियों की गाड़ी पलट जाती है. उनका आसानी से एनकाउंटर भी हो जाता है. प्रदेश में पहले महिलाएं घर से निकलने से डरती थीं लेकिन अब 12-1 बजे रात को भी बाहर निकल जाती हैं.