उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः चालान काटा तो भाजपा नेता ने दी दारोगा को धमकी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस द्वारा चालान काटने पर भाजपा नेता ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. सौरिख थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए गाड़ी में बैठे लोगों को देखकर पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया. इस पर गाड़ी में बैठे युवक ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए दारोगा को देख लेने और स्थानांतरण करवाने की धमकी दी.

कन्नौज में हंगामा करते भाजपा नेता.
कन्नौज में हंगामा करते भाजपा नेता.

By

Published : Oct 27, 2020, 12:49 PM IST

कन्नौजःजिले के सौरिख थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को पुलिस ने एक बीजेपी नेता की गाड़ी का चालान काट दिया. बीजेपी नेता की गाड़ी में लोग बिना मास्क लगाए सफर कर रहे थे. चालान कटने से नाराज बीजेपी नेता ने जमकर हंगामा किया.

सौरिख थाना क्षेत्र के नादेमऊ चौराहा पर कस्बा इंचार्ज ने वाहन चेकिंग के दौरान कार में बिना मास्क लगाए बैठे लोगों को देखकर कार को रुकवा लिया. पुलिस ने बिना मास्क के होने पर कार का चालान कर दिया. इस पर कार में बैठे युवक विनय चतुर्वेदी ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं दारोगा को भाजपा कार्यालय पर बुलाकर देख लेने और स्थानांतरण तक की धमकी दे डाली. हंगामे की वजह से करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. बाद में कुछ पुलिसकर्मियों के हस्ताक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

सौरिख थाना क्षेत्र के नादेमऊ चौराहा पर कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला, दारोगा आलम सिंह, सिपाही तेज बहादुर सिंह के साथ सोमवार को चेकिंग अभियान चला रहे थे. पुलिसकर्मी बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वालों का चालान काट रहे थे. इसी दौरान छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी विनय चतुर्वेदी चार-पांच गाड़ियों में दोस्तों व रिश्तेदारों को लेकर गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.

आधे घंटे तक यातायात रहा बाधित
नादेमऊ चौराहा पर भाजपा नेता के गाड़ियों का काफिला पहुंचने पर कस्बा इंचार्ज ने गाड़ी में बिना मास्क लगाए बैठे लोगों का चालान काट दिया. इस पर विनय ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए चौराहा पर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान चौराहा पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हंगामा होने की वजह से करीब आधा घंटा तक आवागमन ठप रहा. कथित भाजपा नेता ने कस्बा इंचार्ज को भाजपा कार्यालय में बुलाकर देख लेने तक की धमकी दे डाली. साथी ही दूसरी जगह ट्रांसफर भी कराने की धमकी दी. हंगामा की जानकारी मिलते ही कुछ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए. पुलिस कर्मियों ने बीच में हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया.

पुलिस जीप के ड्राइवर का भी काटा चालान
बीजेपी नेता व कस्बा इंचार्ज के बीच विवाद की जानकारी पर पुलिस जीप लेकर पहुंचे ड्राइवर का भी चालान काट दिया गया. दरअसल ड्राइवर गाड़ी चलाते समय मास्क नहीं लगाए थे. पुलिस ने ड्राइवर का पांच सौ रुपए का चालान काटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details