कन्नौज : भाजपा की 'जन विश्वास यात्रा' को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इत्रनगरी कन्नौज पहुंचे. फर्रुखाबाद से चलकर यात्रा कन्नौज पहुंचने के दौरान जगह-जगह स्वागत किया गया. रात्रि प्रवास के बाद यात्रा दूसरे दिन कानपुर के लिए प्रस्थान करेगी. छिबरामऊ कस्बा स्थित नेहरू डिग्री कॉलेज मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
ऊर्जा मंत्री ने कहा- 2017 में जो मैनोफेस्ट्रो जारी किया था, लगभग लगभग पूरे मैनोफोस्ट्रो पर सरकार ने काम किया है. कहा- राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. ऐसा सवाल अखिलेश एंड कंपनी करती थी. आज अयोध्या में मंदिर बन रहा है. सांस्कृति राष्ट्रवाद, देश की सुरक्षा व गरीब कल्याण की योजनाएं हमारे कुछ मुद्दे हैं, जिन हम खरे उतरे हैं. कहा- हम सौभाग्यशाली हैं हमारे भगवान राम हैं, भगवान श्रीकृष्ण हैं, हमारे साथ बाबा विश्वनाथ भी हैं. हमारी सरकार चौमुखी विकास कर रही है. दीवारों से रुपए निकल रहे हैं. इसीलिए कुछ लोग नोटबंदी का विरोध कर रहे थे.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारी जन विश्वास यात्राएं चल रही हैं. 2014, 2017 में जनता ने आशीर्वाद दिया. हमारे काम के दम पर 2022 में भी जनता अपना आशीर्वाद देगी. हमारा मूलमंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास. हम लोग सबको साथ लेकर चल रहे हैं. भाजपा सरकार में सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. लेकिन पूर्व की सरकारों में भेदभाव होता था. कुछ लोगों को ही योजनाओं को लाभ मिलता था.