कन्नौज : जिले में भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने अपना नामांकन दर्ज कर दिया है. यहां उनकी सीधी टक्कर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव से है. बसपा-सपा गठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव के सामने कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. वहीं भाजपा प्रत्याशी का साफ कहना है कि पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की थी.
समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनाव में लोकतंत्र की हत्या की :भाजपा प्रत्याशी - कन्नौज न्यूज
यूपी के कन्नौज लोकसभा सीट से सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने रोड शो के जरिए जिले की जनता से समर्थन की अपील की. इस दौरान उन्होंने पिछले चुनावों में हुई हार को लेकर कहा कि पिछले चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार थी. अखिलेश यादव और उनके पिता लोकतंत्र की हत्या करने में माहिर हैं.
भाजपा के प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा कि पिछली बार भी चुनाव वही जीते थे, लेकिन उस दौरान सपा सरकार होने के कारण उनकी हार घोषित कर दी गई थी. इस बार फिर से उन्होंने सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है. उनका साफ कहना है कि इस बार वह नहीं जनता चुनाव लड़ रही है. पिछले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में क्या हुआ था, यह तो सभी लोग जानते हैं. उस बार और इस बार के चुनाव में अंतर को लेकर वह कहते हैं कि पिछली बार समाजवादी पार्टी की सरकार थी और समाजवादी पार्टी लोकतंत्र की हत्या करने में माहिर है. अखिलेश भी लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं और उनके पिता मुलायम सिंह भी लोकतंत्र की हत्या किया करते थे.
सुब्रत पाठक ने नामांकन के बाद वापस लौटते समय ईटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतीक के रूप में यहां से चुनाव लड़ रहा हूं. चुनाव तो सही मायने में इस बार देश की जनता लड़ रही है. वह नरेंद्र मोदी जी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर लड़ रही है. मेरी तो लोगों से बस यही अपील है कि देश के विकास के लिए, समृद्धि के लिए, किसान, नौजवान और मजदूर इन सब की उन्नति के लिए नरेंद्र भाई को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए. उन्होंने कन्नौज की जनता से निवेदन किया कि इस बार कोई चूक न करें.