कन्नौज: थाना ठठिया क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर की रहने वाले चंचल की रिश्तेदारी हरदोई के ग्राम रामदीनपुर्वा में है. जहां 16 फरवरी को एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने ये परिवार गया हुआ था. शनिवार को सभी लोग मोटरसाइकिल से सवार होकर अपने घर रामदीनपुर्वा थाना सांडी लौट रहे थे. 22 वर्षीय गौरव बाइक चला रहा था, उसके साथ तीन बच्चे भी थे. तभी कन्नौज हरदोई बॉर्डर पर एक कार से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी. जिसमे गौरव की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.
कन्नौज: कार की टक्कर से एक की मौत, दो की हालत गंभीर - कार एक्सिडेंट एक की मौत
यूपी के कन्नौज में एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन बच्चों समेत चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने तीन लोगों की हालत गम्भीर देखते हुए रेफर कर दिया. लेकिन तब तक एक व्यक्ति की अस्पताल मे ही मौत हो गयी. जबकि दो की हालत गम्भीर बनी हुई है.
मौत बनकर आयी कार, परिवार में मचा कोहराम
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने अनमोल और अंशिका की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रिफर कर दिया है. सूचना पर परिजन भी अस्पताल में पहुंचे. गौरव की मौत की खबर से कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि 16 फरवरी को हरदोई में बारात थी, जहाॅ सभी लोग गये हुए थे. आज जब दामाद हरदोई से मोटर साइकिल से छोड़ने के लिए कन्नौज आ रहा थे, तभी रास्ते में एक कार से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी.
इसे भी पढ़ें: एटा में सैयद जमालुद्दीन का बयान, कहा- ओवैसी जैसों का हमारे बीच कोई स्थान नहीं