कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा चौकी के गंग नहर के डिगरी पुल के पास बाइक सवार दंपति के साथ बाइकर्स गैंग ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरे महिला के कान के कुंडल और पर्स छीनकर भागने लगे. विरोध करने पर लुटेरों ने दंपति पर फायरिंग कर दी. स्थानीय लोगों ने लुटरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन, सफलता नहीं मिल सकी. दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बाइक सवार लुटेरों ने दंपति को लूटा, विरोध करने पर किया फायर - कन्नौज में बाइक सवार लुटेरों ने दंपति को लूटा
यूपी के कन्नौज में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. दबंगों ने बाइक पर जा रही महिला के कान कान के कुंडल और पर्स छीन लिया. मौके पर दपंति ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा चौकी क्षेत्र के सलेमपुर निवासी अफरोज की पत्नी नसरीन के साथ कुतुबपुर गांव स्थित ससुराल घूमने गए थे. रविवार को वह पत्नी के साथ बाइक वापस अपने घर सलेमपुर आ रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक डिगरी गांव स्थित निचली गंग नहर के पुल के पास पहुंची, तभी बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनकी बाइक को रूकवा लिया. बदमाशों ने दंपति के साथ मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने नसरीन के कुडंल और पर्स छीन लिए. अफरोज के विरोध करने पर बदमाशों ने उनपर फायर झोंक दिया. चीख पुकार सुनकर बचाने आए ग्रामीणों पर भी बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ. पीड़ित ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी है.