उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोडर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक गिरफ्तार - Chhibramau police station

कन्नौज की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार की जान चली गई है. बाइक सवार अपने पैतृक गांव रतनपुर से घर लौट रहा था. रास्ते में उसे एक लोडर ने टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने भाग रहे लोडर के ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Apr 12, 2021, 9:40 AM IST

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गांव में एक लोडर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की जान चली गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाइक सवार के पिता राम गोपाल की तहरीर पर पुलिस ने लोडर के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ला के रहने वाले रवि शाक्य (32 साल) रविवार को रवि किसी काम से पैतृक गांव रतनपुर गए थे. काम खत्म कर वह देर रात लौट रहे थे. वह बाइक लेकर जीटी रोड स्थित अकबरपुर गांव के सामने पहुंचे थे कि तेज रफ्तार लोडर ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद भाग रहे लोडर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गंभीर हालत में युवक को नगला दिलू स्थित 100 शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने रवि को फर्रुखाबाद रेफर कर दिया. इस पर परिजन रवि को लेकर फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो गए. फर्रुखाबाद जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

पढ़ें: यूपी :एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग हादसों में तीन की मौत, कई घायल


लोडर चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता राम गोपाल की तहरीर पर पुलिस ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details