उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दोस्त घायल - कन्नौज समाचार

यूपी के कन्नौज में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे कानपुर रेफर किया गया है.

बाइक सवार युवक की मौत
बाइक सवार युवक की मौत

By

Published : Jan 28, 2021, 9:01 PM IST

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के छिबरामऊ अंडरपास के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मौत की खबर मिलते परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह है पूरा मामला
गुरूवार को फर्रुखाबाद जनपद के याकूतगंज निवासी नवीन (20) वर्ष गांव के ही दोस्त जाकिर को लेकर बाइक से किसी काम से कन्नौज आ रहा था. जैसे ही उसकी बाइक तालग्राम थाना क्षेत्र के छिबरामऊ अंडरपास के निकट पहुंची. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भागने में सफल रहा. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी कृष्ण पटेल ने दोनों घायल युवकों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया जबकि जाकिर की हालत नाजुक होने पर तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.


दूसरे युवक की हालत नाजुक, कानपुर रेफर
जाकिर की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों की दी. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के कन्नौज पहुंचने के बाद दारोगा विनय कुमार ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोसाटमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details