उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, लगाया जाम - करमुल्लापुर गांव

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मौत हो गई. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने जीटी रोड पर लंबा जाम लगा दिया.

बाइक सवार की मौत
बाइक सवार की मौत

By

Published : Dec 6, 2020, 6:02 PM IST

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित एनएच-91 पर करमुल्लापुर गांव के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. इस दौरान परिजनों और पुलिस में झड़प भी हुई.

यह है पूरा मामला

शाहजहांपुर जिले के थाना कलान के चकइमादपुर गांव निवासी पंकज कुमार पुत्र रामशरण छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव सदारी नगला रिश्तेदारी में आया था. शनिवार देर रात वह सिकंदरपुर बाजार करके सरदारी नगला गांव जा रहा था. तभी करमुल्लापुर गांव के पास एनएच-91 पर अज्ञात वाहन ने पंकज की बाइक में टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने जीटी रोड पर हंगामा काटते हुए जाम लगा दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जाम खुलवाने को लेकर पुलिस और परिजनों में तीखी नोक-झोंक भी हुई. काफी समझाने के बाद परिजनों ने जाम खोला. इस दौरान जीटी रोड पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details