कन्नौज: जनपद में दावत खाकर घर लौटते वक्त बाइक सवार सांड़ से टकरा गया. इस हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया है.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर करनौली गांव निवासी विमल (42) पुत्र जयचंद्र सिंह अपनी पत्नी सुमन देवी (40) व पुत्री काजल (8) के साथ इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन गांव निवासी बहन के यहां दावत खाने के लिए गया था. शनिवार की देर रात वह पत्नी व पुत्री को बाइक पर बैठा कर अपने घर लौट रहा था. जैसे ही उसकी बाइक जाफराबाद गांव के पास पहुंची. वैसे ही एक सांड़ अचानक बाइक के सामने आ गया. इससे बाइक अनियंत्रित होकर सांड़ से टकरा गई. हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.