कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर बिहार से रोहतक जा रहे दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि चलती बाइक पर झपकी आने से यह हादसा हुआ. बुधवार को परिजनों के कन्नौज पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
जानिए, क्या है पूरा मामला
झपकी आने से डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर झपकी आने से तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. युवक बिहार से रोहतक जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.
हरियाणा के रोहतक जनपद के कच्चा छमाना रोड राजीव नगर निवासी मोनू (21) पुत्र अर्जुन महतो अपने दोस्त बिहार के बेगूसराय जनपद के साहदपुर गांव निवासी छोटू कुमार (20) जोजो महतो के साथ बीते मंगलवार को बाइक से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर रोहतक जा रहा थे. जैसे ही उनकी बाइक सौरिख थाना क्षेत्र के शरीफाबाद के पास पहुंची. तभी बाइक चला रहे सोनू को अचानक झपकी आ गई. इससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया. जबकि छोटू कुमार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया.
यूपीडा टीम ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बुधवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.