कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया. साथ ही परिजनों को सूचना दी.
यह है पूरा मामला
बिहार राज्य के नवादा जिला के सामली थाना क्षेत्र निवासी सत्यम पुत्र श्रीकांत और गोरेलाल पुत्र रामसरन शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर बाइक से लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे. उनकी बाइक तालग्राम थाना क्षेत्र के पास पहुंची ही थी कि आचानक झपकी आने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. घटना की जानकारी पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सत्यम ने दम तोड़ दिया.