उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन की कार्यशैली से नाराज किसान उतरे सड़क पर - किसान कल्याण उपभोक्ता सहकारी समिति

कन्नौज की तिर्वा तहसील में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने एडीएम को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. वहीं मांग पूरी न होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी.

etv bharat
किसानों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन.

By

Published : Nov 20, 2020, 2:40 PM IST

कन्नौज: जिला प्रशासन की कार्यशैली से नाराज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में तिर्वा तहसील में धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की कि औरेस, उमर्दा, खैरनगर और पूरा सराय में विपणन शाखा के नए केंद्र बनाए जाएं. वहीं, किसान कल्याण उपभोक्ता सहकारी समिति गुरसहायगंज के पांचों केंद्रों पर की गई खरीद का भौतिक सत्यापन कराए जाने समेत 10 सूत्रीय मांग रखी. इस दौरान किसानों ने तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद किसानों ने एडीएम को मांग पत्र सौंपकर चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी.

यह है पूरा मामला

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में पूर्व ब्लाक प्रमुख दिगम्बर सिंह की अगुवाई में राम किशोर, संजीव, पप्पू पाल, उपेंद्र, सुरेश चंद्र, ओम प्रकाश, हर्षवर्धन, मेघनाथ, चंद्रवर्धन सहित सैकड़ों किसान हाथों में बैनर और तख्ती लेकर पैदल मार्च करते हुए तिर्वा तहसील पहुंचे. आक्रोशित किसान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तहसील में ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने एडीएम गजेंद्र सिंह को मांग पत्र सौंपते हुए मांग की है कि औसेर मंडी समिति में एफएसएस, उमर्दा एफएसएस, मझिला, खैरनगर और पूरा सराय मंडी समिति इंदरगढ़ को नए क्रय केंद्र बनाए जाएं. साथ ही खरीद के तत्काल उपकरण उपलब्ध कराए जाएं.

किसान कल्याण उपभोक्ता समिति गुरसहायगंज के पांचों केंद्रों पर की गई खरीद का भौतिक सत्यापन किया जाए. अनिमियता मिलने पर कार्रवाई के साथ-साथ केंद्र ब्लैक लिस्टेड किए जाएं. वहीं, माइनरों और रजवाहों की मानक के अनुरूप साफ-सफाई कराई जाए. बिजली बिल भुगतान के नाम पर किसानों की जारी आरसी वापस ली जाए. पराली जलाने पर किसानों पर दर्ज हुए मुकदमा वापस लिए जाएं. इसके अलावा जिले में नकली खाद की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग किसानों ने की है. एडीएम को पत्र सौंपकर किसानों ने मांग पूरी न होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details