कन्नौज : भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक भाई दूज के पर्व को लेकर सोमवार को जिले में खासा उत्साह देखने को मिला. भाई-बहन एक-दूसरे के पास पहुंच कर त्योहार मनाने के लिए वाहनों के इंतजार में सुबह से ही दिखने लगे गए थे. दिन निकलने के साथ ही बाजारों और सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं जिला प्रशासन ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स जगह-जगह तैनात किया था.
कन्नौज में धूमधाम से मनाया जा रहा भैया दूज का पर्व - भाई बहन का त्योहार
कन्नौज में धूमधाम से भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है. बाजारों में रौनक है तो सड़कों पर यात्रियों की भीड़. वहीं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह मुस्तैद है.
भाई दूज का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाई दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता है. इस दिन बहन अपने भाई को तिलक करती है. साथ ही उनकी सफलता, सेहत और मनोकामना पूर्ति की कामना करती है. वहीं विवाहित बहनें इस दिन अपने भाइयों को अपने घर बुलाती हैं और अपने हाथों से बना हुआ खाना खिलाती हैं. भाई इस दिन अपनी बहनों को खूबसूरत तोहफे देते हैं.
इत्र नगरी में भाई दूज का पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाई दूज को लेकर सुबह से बस स्टैंड और टेम्पो स्टैंड पर वाहनों के इंतजार में भारी भीड़ नजर आने लगी थी. इस बार ट्रेनों का संचालन न होने के कारण लोगों को असुविधा का सामना भी करना पड़ा है. हालांकि शासन की ओर से अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया है. उधर पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर जिले भर में यात्रियों की सुरक्षा के पुलिस बल भी तैनात किया गया है.