उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: फर्जीवाड़े में पकड़े गए जिले के 12 शिक्षकों से होगी 4.74 करोड़ की रिकवरी

यूपी के कन्नौज जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जीवाड़े में पकड़े गए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. सभी की बर्खास्तगी के बाद बीएसए ने 4.74 करोड़ रुपये की रिकवरी का नोटिस भेजना शुरू कर दिया है.

जानकारी देते अधिकारी
जानकारी देते अधिकारी

By

Published : Jul 17, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 12:54 PM IST

कन्नौज:बेसिक शिक्षा विभाग में पकड़े गए फर्जीवाड़े के बाद अब रिकवरी के नोटिस थमाए जा रहे हैं. जिले में अब तक एसआईटी और जिला स्तर पर गठित तीन सदस्यीय टीम की जांच में 17 शिक्षक फर्जी डिग्री पर नौकरी करते पाए गए हैं. सभी की बर्खास्तगी के बाद जिले के अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है. बीएसए ने अब 12 शिक्षकों को 4.74 करोड़ रुपये की रिकवरी का नोटिस भेजा है, जोकि एक महीने में जमा करनी होगी. धनराशि जमा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

इन शिक्षकों से होगी रिकवरी

शिक्षक धनराशि
अंनतराम 45,01,062
सुनीता पाठक 42,42,074
देव पाल सिंह 43,14,064
निर्मला देवी 41,66,165
राजीव यादव 45,19,230
सुनील कुमार 43,40,524
विपिन कुमार 44,63,172
बदन सिंह 14,35,900
नीतू वर्मा 43,75,400
अरविंद कुमार 44,57,436
मीनू यादव 22,38,982
रमाशंकर 43,47,649
कुल योग 4,74,01,658
Last Updated : Jul 17, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details