कन्नौज:अराजक तत्वों ने शनिवार को एक बार फिर इत्रनगरी का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया. तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में स्थित धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिला है. घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही डीएम-एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे.
तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव स्थित धार्मिक स्थल पर अराजकतत्वों ने प्रतिबंधित पशु का अवशेष, कुल्हाड़ी और खाल रखकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. शनिवार की सुबह हर रोज की तरह गांव के जगदीश जब धार्मिक स्थल पर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. इसके बाद जगदीश ने आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस व ग्रामीणों को दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया.
मौके पर डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम, सीओ और एसओजी टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने धार्मिक स्थल पर मिले प्रतिबंधित पशु के अवशेष को कब्जे में ले लिया और छानबीन में जुट गई. बता दें कि बीती 10 जुलाई को भी शहर के पंसारियान मोहल्ला स्थित धार्मिक स्थल पर अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए मांस के टुकड़े फेंके थे. इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. पुलिस अभी आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है.