कन्नौजःमहाशिवरात्रि पर्व पर शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. दर्शन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने परिवार के साथ दर्शन करने आए शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी दबंगों के सामने हाथ जोड़कर मारपीट न करने की अपील करती दिखी. पीड़ित शिक्षक ने 4 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- मनरेगा अधिकारियों की कमी से कई जिले में कामकाज प्रभावित
यह है पूरा मामला
महाशिवरात्रि पर्व पर शहर भर के शिवालयों व मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय निवासी शिक्षक अभिषेक दुबे पुत्र सत्य नारायण दुबे परिवार के साथ बाबा गौरी शंकर में दर्शन करने गए थे. दर्शन करने के दौरान किसी बात को लेकर ग्वाल मैदान मोहल्ला निवासी धर्मेंद्र पुत्र राजू, राहुल मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा व सुरेश कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
विवाद बढ़ने पर उक्त लोगों ने शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर शिक्षक को बचाया. वहीं पुलिस कर्मी हाथ जोड़कर मारपीट न करने की भी अपील करते दिखे. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.पीड़ित शिक्षक ने सदर कोतवाली पहुंचकर मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है. आरोप लगाया है कि वह परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने गया था. भीड़ अधिक होने की वजह से गेट नंबर 2 से वापस आते समय वहां उक्त लोगों ने परिवार की महिलाओं के अभद्रता करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट कर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप