कन्नौजः संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को इस पखवाड़े की पूरी जानकारी दें. पखवाड़े के तहत मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
कन्नौज के चिकित्सालयों में लगेगा स्वास्थ्य शिविर. 10 जून से 25 तक चलेगा जन जागरूक कार्यक्रम
- बैठक में सभी चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में फीवर हेल्प डेस्क की स्थापना करने का आदेश.
- चिकित्सालयों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर रोगियों को दवा वितरण करने का आदेश.
- मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए 10 जून से 25 जून तक जन जागरूक कार्यक्रम चलाया जाएगा.
मच्छर जनित इन बीमारियों से रहे सावधान
- पैरासाइट प्लाज्मोडियम के कारण मलेरिया होता है. यह रोग संक्रमित एनोफेलीज मच्छरके काटनेसे फैलता है.
- इस बीमारी के लक्षणों में बुखार, सिर दर्द, और उल्टियां होने लगती हैं.
- मलेरिया का अगर तुरंत इलाज नहीं किया जाता है, तो यह बीमारी जानलेवा हो सकती है.
डेंगू से रहें सावधान
- डेंगू वायरस एडीज इजिप्टी प्रजातियों के मादा मच्छर से फैलता है.
- डेंगू के लक्षणों में हाईफीवर, तेज सिरदर्द, मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द और नाक व मसूड़ों से हल्का खून निकलने लगता है.
चिकनगुनिया फीवर
- चिकनगुनिया मच्छरों से फैलने वाला एक ऐसा बुखार है, जो इंसान के शरीर के समस्त जोड़ों को प्रभावित कर शरीर को भी काफी नुकसान पहुंचाता है.
- चिकनगुनिया से तेज बुखार, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द और तेज सिरदर्द होता है.
- चिकनगुनिया बुखार के लक्षणों को दूर करने के लिए आराम और तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए.
जिका फीवर
- जिका वायरस भी एडीज प्रजातियों के मच्छरों के काटने से फैलता है.
- जिका वायरस के लक्षण हल्के होते हैं और इसमें बुखार ज्वाइंट मसल्स पेन या दाने निकलने लगते हैं .
जापानी इंसेफ्लाइटिस
- जापानी इंसेफेलाइटिस एक वायरस है, जो मच्छरों द्वारा फैलता है.
- जापानी इंसेफ्लाइटिस में मस्तिष्क में सूजन होती है. यह केंद्रीय तंत्रिका-तंत्र को प्रभावित करता है और गंभीर जटिलताओं का कारण बन सकता है.
- जापानी इंसेफ्लाइटिस बीमारी में लंबे समय तक स्नायविक विकलांगता और मृत्यु होने की संभावना रहती है.
यह संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा चल रहा है, जिसमें 10 जून से लेकर 25 जून तक सभी विभाग जो जिले के हैं इसमें हिस्सा लेंगे. घातक बीमारियां मलेरिया, कालाजाल, डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी विभागों की बैठक गई है. इसमें डीएम द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने विभाग द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप जो भी उनको उत्तरदायित्व मिला है, वह उसको पूर्ण करें.
-डॉ केसी राय, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, कन्नौज