उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक - कन्नौज में जागरुकता अभियान

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं को जागरूक किया गया. बता दें कि यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर तक चलेगा.

जागरुकता अभियान
जागरुकता अभियान

By

Published : Oct 20, 2020, 12:41 PM IST

कन्नौज: प्रदेश सरकार की ओर से मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर तक चलेगा. मिशन शक्ति के तहत जिले भर में महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में तालग्राम में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सरकार की ओर से बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं और महिला अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही महिला हेल्प लाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी गई और विषम परिस्थितियों से निपटने के टिप्स भी दिए गए.

समस्या होने पर कंट्रोल रूम को करें सूचित

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत तालग्राम नगर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाल संरक्षण इकाई के सदस्य अंकुश कुशवाह, अजीत राठौर और अवनीश चतुर्वेदी ने महिलाओं को जागरूक किया. इस दौरान सबसे पहले महिलाओं को प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही बेटियों की योजना के बारे में अवगत कराया गया. इसमें नारी सम्मान, नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन तथा उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

इस दौरान बताया गया कि महिलाओं पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए सरकार की ओर से कई टोल फ्री नंबर संचालित किए जा रहे हैं. इसके तहत किसी महिला को कोई भी समस्या होने पर वह शिकायत कर सकती है. इसमें तत्काल एक्शन लेकर कार्रवाई की जाती है. साथ ही उत्पीड़न पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन और हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने सलाह दी गई. जरूरत पड़ने पर किस प्रकार कंट्रोल रूम और पुलिस को सूचना देनी चाहिए, इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details