उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएनजी पाइप लाइन से टकराया सवारियों से भरा ऑटो, एक की मौत - कमालगंज थाना क्षेत्र

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र (Gursahaiganj Kotwali Area) के समधन कस्बा के पास सड़क किनारे पड़ रहे गैस पाइप लाइन से सवारियों से भरा एक ऑटो टकरा गया. इस हादसे में एक ऑटो सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
सीएनजी पाइप लाइन से टकराया सवारियों से भरा ऑटो

By

Published : Apr 30, 2022, 5:13 PM IST

कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र (Gursahaiganj Kotwali Area ) के समधन कस्बा के पास सड़क किनारे पड़ रहे गैस पाइप लाइन से सवारियों से भरा एक ऑटो टकरा गया. इस हादसे में एक ऑटो सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला :जानकारी के मुताबिक शनिवार को फर्रुखाबाद की ओर से एक ऑटो सवारियों को भरकर कन्नौज की ओर आ रहा था. जैसे ही ऑटो गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कस्बा के पास पहुंचा, तभी सड़क किनारे डाली जा रही सीएनजी पाइप लाइन में अनियंत्रित होकर टकरा गया. इस हादसे में कानपुर जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी असलम, सरताज, फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव निवासी भरत, मेंहरूपुर गांव निवासी विनय के अलावा इस्माइलपुर गांव निवासी अमीरूल गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ेंःपेड़ में टकराने से ट्रक में लगी आग, एक की मौत

इस हादसे में मेंहरूपुर गांव निवासी शोभाराम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details