उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दूसरी बार मिला ऑथर ऑफ द ईयर अवॉर्ड - कन्नौज की ताजी खबर

कन्नौज के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दूसरी बार ऑथर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है.

Etv bharat
उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को फिर मिला ऑथर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

By

Published : Jul 1, 2022, 4:57 PM IST

कन्नौजः जिले के छिबरामऊ कस्बा के खानपुर कसाबा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. शिक्षक नीरज पाल को दूसरी बार ऑथर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय साहित्य वेब पोर्टल स्टोरी मिरर के रीडर ऐप पर नीरज पाल की रचनाओं के पक्ष में पाठकों ने सबसे ज्यादा ऑनलाइन वोटिंग की थी. इसी के चलते उन्हें यह अवार्ड दिया गया. इससे पहले साल 2020 में भी उन्हें यह अवार्ड मिल चुका है.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी नीरज पाल खानपुर कसाबा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं. शिक्षक के साथ-साथ वह लेखक भी हैं. नीरज पाल कई वर्षों से हिंदी व अंग्रेजी में भारतीय साहित्य वेब पोर्टल और मिरर स्टोरी ऐप के लिए रचनाएं लिख रहे हैं. अंर्तराष्ट्रीय साहित्य वेब पोर्टल स्टोरी मिरर के रीडर ऐप पर बेस्ट ऑथर के लिए 10 भाषाओं में ऑनलाइन वोटिंग की गई थी. पाठकों ने सबसे ज्यादा वोट नीरज पाल को दिए. इसी के चलते उन्हें ऑथर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने मिठाई खिलाकर शिक्षक की हौसला अफजाई की. उनकी स्वरचित भजनामृत किताब जल्द ही प्रकाशित होने जा रही है.

नीरज पाल को अवॉर्ड मिलने से शिक्षकों में खुशी की लहर है. उन्होंने बताया कि 10 भाषाओं के लिए ऑनलाइन वोटिंग की गई थी, जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले थे. बताया कि मेगा प्राइज में स्टोरी मिरर उनकी स्वरचित किताब भजनामृत बिना किसी खर्चे के प्रकाशित करेगा. बुक स्टॉलों समेत यह किताब अमेजन व फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगी. बताया कि उन्होंने साल 2020 में भी इसी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. यह दूसरी बार है जब उन्हें ऑथर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details