कन्नौज: नगर पालिका के चेयरमैन शैलेन्द्र अग्निहोत्री की चाची को नियमों के विरुद्ध आवास योजना का लाभ मिलने का मामला सामने आया है. आवास आवंटन में धांधली की आशंका पर डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने एसडीएम सदर शैलेश कुमार को मामले की जांच सौंपी है.
कन्नौज: नगर पालिका चेयरमैन की चाची को आवास देने की जांच करेंगे एसडीएम
कन्नौज जिले में आवास धांधली की खबर को डीएम ने गंभीरता से लिया है. इसी क्रम में नगर पालिकाध्यक्ष की चाची को आवास देने की जांच कराई जाएगी. मामले की जांच एसडीएम सदर को सौंपी गई है. जांच में अगर कोई अपात्र मिला तो उससे रिकवरी की जाएगी.
पीएम आवास योजना का किया था आवंटन
जिले में शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की जा रही है. पठकाना मोहल्ला निवासी संजय अग्निहोत्री की पत्नी कल्पना अग्निहोत्री को नियमों को ताक पर रखते हुए प्रधानमंत्री आवास का आवंटन कर दिया गया. हाल ही में आवास योजना की किश्त भी उनके खाते में भेजी जा चुकी है. जबकि पठकाना मोहल्ले में ही उनका दो मंजिला पैतृक आवास है. इसके अलावा खुद संजय अग्निहोत्री नगर पालिका के एक ठेकेदार के साथ काम करते हैं.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
पीएम आवास योजना का लाभ मिलने का मामला प्रकाश में आया तो डूडा की धांधली को लेकर डीएम ने जांच के आदेश दिए. जांच की जिम्मेदारी एसडीएम सदर शैलेष कुमार को सौंपी गई है. डीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी होने का अनुमान है. आवंटित आवासों का सत्यापन कराया जा रहा है. गड़बड़ी मिलने पर अपात्रों से धनराशि की रिकवरी कराई जाएगी. सत्यापन करने वाले लेखपाल व नगर पंचायत कर्मी पर भी कार्रवाई की जाएगी.