कन्नौज :जनपद में इत्र कारोबारी ने सोशल मीडिया पर धार्मिक पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. युवक ने अपने फेसबुक से एक पोस्ट डाली है जिसमें एक बंदर को मुस्लिम टोपी पहनकर नमाज अदा करते हुए दिखाया जा रहा है. साथ ही कैप्शन में लिखा है कि तुम्हारे हनुमान भी नमाजी हो गए. पोस्ट वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी व सख्त कार्रवाई की मांग की.
क्या है पूरा मामला :सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी इत्र कारोबारी व अतर गैलेक्सी के मालिक सलीम खान ने अपने फेसबुक एकाउंट से एक धार्मिक पोस्ट शेयर कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक बंदर मुस्लिम टोपी पहनकर नमाज अदा करता हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही कैप्शन में लिखा है कि और पढ़ों मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा, हनुमान भी नमाजी हो गए.
पोस्ट वायरल होते ही हिन्दू संगठनों व भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप गया. रविवार को भाजपा के नगर अध्यक्ष आशुतोष मिश्र, गुगरापुर ब्लॉक प्रमुख संदीप चतुर्वेदी, राजा पाठक, शिवेंद्र, उमेश बाजपेई, पंकज मिश्रा समेत दर्जनों कार्यकर्ता सदर कोतवाली पहुंचे. इत्र कारोबारी सलीम खान के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.