कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर गांव में एक मामले की जांच करने टीम के साथ पहुंची महिला थानाध्यक्ष अध्यक्ष पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में कई लोग चोटिल हो गए. सभी हमलावरों के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में क्रिमिनल एक्ट सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी तरफ महिला होमगार्ड आरक्षी ने महिला थानाध्यक्ष पर पूछताछ के दौरान मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगाया है. महिला होमगार्ड ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी अमरेंद्र प्रसाद से शिकायत की है. एसपी ने गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
दुष्कर्म के मामले की जांच करने गई थी महिला एसएचओ
दरअसल, 26 जून 2020 को गुरसहायगंज कोतवाली में एक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें कहा गया था कि कामिल, आदिल, कल्लू ने घर में घुसकर एक युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म किया था. मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक ने आरोपी कामिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पीड़िता के पिता मामले की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए थे. वहीं पीड़िता के पिता ने विवेचक बदलवाने के लिए उच्चधिकारियों को पत्र लिखा था.