कन्नौज:जमीनी विवाद के दौरान भिड़े दो पक्षों को रोकने पर चौकी इंचार्ज पर अराजकतत्वों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. दारोगा को घायल करने के बाद लोगों ने सिपाहीयों को भी लाठियों से जमकर पीटा.
कन्नौज: बीच-बचाव करने गए दारोगा पर हमला, 5 नामजद सहित 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज - कन्नौज में जमीनी विवाद में दरोगा पर हमला
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सिंकन्दरपुर चौकी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. विवाद रोकने गए दारोगा-सिपाहियों पर लोगों ने हमलाकर उनको बुरी तरह घायल कर दिया. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद कर 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
दारोगा-सिपाहियों पर लोगों ने किया हमला
जानिए क्या है पूरा मामला-
- कन्नौज के छिबरामऊ थाना अंतर्गत सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम चंदरपुर में जमीनी विवाद हो गया था.
- विवाद के दौरान भिड़े दो पक्षों को रोकने गए चौकी इंचार्ज पर लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
- अराजकतत्वों ने पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया.
- सिपाहियों को भी लोगों ने जमकर लाठी से पीटा.
- घायल चौकी इंचार्ज को ग्राम नगला दिलू स्थित सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया.
- उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया.
सूचना पर सीओ शेषमणि उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे और सिपाहियों से घटना की जानकारी ली. दारोगा-सिपाहियों पर हमले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद कर 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. एक महिला सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.