कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के नगला खरगाई में मारपीट की पुलिस से शिकायत करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. दबंगों ने शुक्रवार को परिवार को सरेराह घेरकर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. मारपीट में महिला सहित छह लोग घायल हो गए. घायलों को सीएसची में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में मुकदमे की गवाही को लेकर रंजिश चल रही है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल, सौरिख थाना के चपुन्ना चौकी क्षेत्र के नगला खरगाई गांव निवासी आशाराम व राम नरेश के बीच काफी समय से एक मुकदमे में गवाही देने को लेकर रंजिश चल रही है. इसको लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई थी. मारपीट में आशाराम, ममता व नेमसिंह को चोटें आई थीं. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत करने से नाराज राम नरेश के परिवार ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार को दोबारा सरेराह घेरकर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से जमकर पीटा.