उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री बोले- कन्नौज की खूबियों और प्रतिभाओं को उभारेंगे

कन्नौज में पूर्व डीजीपी स्व. श्रीराम अरुण और उनकी पत्नी शशि अरूण की स्मृति में आत्ममिलन दिवस मनाया गया. राज्यमंत्री असीम अरुण ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

etv bharat
आत्ममिलन दिवस

By

Published : Jul 2, 2022, 4:48 PM IST

कन्नौज:समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री व सदर विधायक असीम अरूण के पिता पूर्व डीजीपी श्रीराम अरूण मां शशि अरूण की स्मृति में खैरनगर गांव स्थित नार्थ स्टार स्कूल में शनिवार को आत्ममिलन दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए कई प्रतियोगिता अयोजित की गई. समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया. राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि कर्यक्रम का उद्देश्य कन्नौज की खूबियों और प्रतिभाओं को उभारना है. इसके लिए कन्नौज की हस्तकला, वेस्ट मेटैरियल से बने सामान, अपना प्यारा कन्नौज की थीम पर आधारित फोटोग्राफी और स्थानीय समस्याओं के समाधान से प्रेरित सफलता की कहानियों की थीम पर प्रतियोगिता रखी गई थी.

राज्यमंत्री असीम अरुण ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया


अखिलेश यादव ने किया डॉ. कफील खान की किताब 'अस्पताल से जेल तक' का विमोचन, बढ़ा राजनीतिक पारा, जानिये क्या है मामला?


कार्यक्रम में स्थानीय समस्याओं के समाधान से प्रेरित सफलता की कहानियों को लेकर प्रतिभागियों से 28 जून तक प्रवृष्टियां आमंत्रित की गई थीं. इन प्रवृष्टियों में से निर्णायक मंडल ने काफी गहनता से विजेताओं का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि छोटे इलाकों में कई ऐसी प्रतिभाएं है, जो छुपी हुई है. उन प्रतिभाओं को उभारने की जरूरत है. राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि जनपद स्तर पर विशेषज्ञ फोटोग्राफर बनाने के लिए फोटोग्राफी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं. उसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है. समाज कल्याण विभाग की ओर से सरकार आपके द्वार के तहत गांव में कैंप लगाकर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है, जिनको योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. उन लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा.


राज्यमंत्री और उनकी पत्नी ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विजेता देवब्रत दुबे, गौरव सिंह, दिव्य गुप्ता, सौरभ कुशवाहा को सम्मानित किया. इसी प्रकार हस्तकला प्रतियोगिता में चांदनी, संदीप यादव, मंतशा, ममता देवी, प्रियंका, वेस्ट मैटेरियल प्रतियोगिता में सांभवी त्रिपाठी को सम्मानित किया गया. इसी प्रकार आरती देवी, आशीष कुमार मिश्रा, जरीन और सफलता की कहानियां प्रतियोगिता में आकाश राजपूत को कोविड काल में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए, देवांश प्रिया द्वारा बनाई संस्था नेकी की निवाला, जो गरीब बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य पर कार्य करती है. कौशल किशोर ने एक व्यक्ति को ट्रेन से बचा के उपचार हेतु भर्ती कराने के लिए, अनुपम बाजपेयी को गांव में सफाई अभियान चला के जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए सम्मानित किया गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details