उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पट्टे की जमीन पर निर्माण कराया तो हुआ जानलेवा हमला - कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के करसाह गांव में हमला

कन्नौज के करसाह गांव में पट्टे की जमीन पर निर्माण करा रहे एक व्यक्ति पर दबंगों ने कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया. घायल पीड़ित ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

जानलेवा हमला
जानलेवा हमला

By

Published : Feb 19, 2021, 5:44 PM IST

कन्नौजः तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के करसाह गांव में पट्टे की जमीन पर निर्माण करा रहे एक व्यक्ति पर दबंगों ने कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया. पीड़ित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित ने तिर्वा कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. घायल ने दबंगों पर निर्माण कार्य में रोक लगाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के करसाह गांव निवासी संदीप (48) की गांव में ही कुछ पट्टे की जमीन पड़ी हुई है. संदीप पट्टे की जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे. आरोप है कि गांव के ही राजेश, ब्रजेश, वीरपाल, संजय निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे हैं. संदीप ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे थे, तभी राजेश, ब्रजेश, वीरपाल, संजय ने गाली गलौज की और निर्माण कार्य बंद करवाने लगे. विरोध करने पर सभी लोगों ने कुल्हाड़ी, लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंच गए. बीच बचाव कर अधेड़ को बचाया. गंभीर हालत में परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल ने मारपीट करने वाले राजेश, ब्रजेश, वीरपाल, संजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details