उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज जिला कारागार में कैदियों को दी जा रही आर्सेनिक एल्बम-30 की खुराक

यूपी के कन्नौज जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों, जेलकर्मियों सहित उनके परिवार वालों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सभी को होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30 की खुराक दी जा रही है.

kannauj news
कैदियों को दी जाएगी आर्सेनिक एल्बम-30 की डोज.

By

Published : Jun 4, 2020, 3:06 PM IST

कन्नौज:कोविड-19 का संक्रमण जिला जेल में न फैले, इसके लिए जेल प्रशासन सतर्क है. महामारी के चलते जेल प्रशासन कैदियों सहित जेलकर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30 की डोज दे रहा है. यह खुराक तीन दिनों तक लगातार दी जाएगी जिसमें एक गोली रोजाना खाली पेट खानी होगी.

अनौगी स्थित जिला कारागार में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन सहेजा ने जेलर शिवकुमार को आर्सेनिक एल्बम-30 की गोलियां दी हैं. इस दवा को रोजाना खाली पेट एक गोली ही खाना होगा. इस दवा का सेवन करने से बंदियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

कन्नौज जिला कारागार

हरी सब्जियां खाने की सलाह
रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए हरी सब्जियां खाने की भी सलाह दी गयी है, जिसमें तरोई, भिंडी, लौकी, कद्दू, लोबिया और पालक सहित हरी सब्जियां खाने पर जोर दिया गया है. वहीं भोजन के साथ लहसुन और प्याज खिलाकर कर्मियों, बंदियों का सुरक्षा कवच मजबूत किया जा रहा है. इसके अलावा कैदियों को रोजाना खाने के बाद तुलसी, गुड़, दालचीनी, जरकुश, मुनक्का, काली मिर्च से तैयार काढ़ा पिलाया जा रहा है, ताकि इनको कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details