कन्नौज:जिले में पारिवारिक विवाद से परेशान एक फौजी अपने बूढ़े मां-बाप के साथ डीएम दफ्तर पहुंचा. जवान ने आरोप लगाया है कि उसके बड़े भाई ने प्रापर्टी नाम न करने पर माता-पिता के साथ मारपीट की. जवान ने साथ ही पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. फौजी ने बड़े भाई पर पुलिस के साथ मिलकर फर्जी मुकदमें में फंसाने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित मां-बाप ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है.
कन्नौज: पारिवारिक विवाद से परेशान एक फौजी अपने बूढ़े मां-बाप के साथ पहुंचा डीएम ऑफिस, लगाई न्याय की गुहार - कन्नौज ताजा खबर
यूपी के कन्नौज में पारिवारिक विवाद से परेशान एक फौजी अपने बूढ़े मां-बाप के साथ न्याय दिलाए जाने को लेकर डीएम दफ्तर पहुंचा. जवान ने आरोप लगाया है कि उसका बड़ा भाई प्रापर्टी के लिए माता-पिता के साथ मारपीट करता है. साथ ही पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खोजीपुर गांव निवासी रामप्रकाश ने बताया कि कई साल पहले बड़े बेटे से रिश्ता खत्म कर दिया था. लेकिन परिवार के ही कुछ लोगों के बहकावे में आकर बड़ा बेटा विनय व उसकी पत्नी रिंकी प्रापर्टी में हिस्से की मांग कर आए दिन गाली गलौज करते हैं. विरोध करने पर मारपीट करने लगते हैं.
- पारिवारिक विवाद से परेशान एक फौजी अपने बूढ़े मां-बाप के साथ पहुंचा डीएम दफ्तर.
- जवान ने अपने बड़े भाई पर माता-पिता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि छोटा बेटा आर्मी में सिपाही के पद पर जम्मू कश्मीर में तैनात है. एक बेटी है जिसकी शादी होनी है. परिवार के लोग भी बड़े बेटे का सहयोग कर रहे हैं. वह कई बार झूठी रिपोर्ट लिखवा चुका है. पीड़ित परिवार ने ने डीएम से जांच कराकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है.