उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए कार हादसे में आर्मी के लांस नायक की मौत - आर्मी के लांस नायक की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार हादसे में आर्मी के लांस नायक की मौत हो गई. हादसे मे पत्नी और बेटी समेत कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस
कार हादसे में आर्मी के लांस नायक की मौत.

By

Published : Apr 28, 2020, 12:06 PM IST

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में आर्मी के लांस नायक की मौत हो गई. वहीं पत्नी और बेटी समेत कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने सभी को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां से सभी घायलों को लखनऊ के आर्मी कैंट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा
जिले के तालग्राम थानाक्षेत्र के अमोलर गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किसी वाहन ने पीछे से कार को टक्कर मार दी, जिसमें अंबेडकर नगर जनपद के निवासी 30 वर्षीय मिथुन कुमार यादव की मौत हो गयी. मिथुन कुमार यादव 2009 में जबलपुर मध्य प्रदेश में आर्मी की भर्ती से कोर में शामिल हुए थे, जो मौजूदा समय आर्मी के अंबाला कैंट में सिगनल रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर तैनात थे.

कार हादसे में आर्मी के लांस नायक की मौत.


आर्मी के लांस नायक की मौत
लांस नायक मिथुन कुमार यादव कार से अपने परिवार के साथ लखनऊ जा रहे थे. उन्हें सूचना मिली थी की लखनऊ में उनकी सास की मौत हो गई है, जिसकी जानकारी के बाद वह अपनी 28 वर्षीय पत्नी सुमित्रा और 5 वर्षीय पुत्री अंजू सहित 30 वर्षीय कार चालक प्रवीण के साथ लखनऊ के लिए निकले थे. रास्ते में तालग्राम थाना के अमोलर गांव के पास पीछे से आ रहे किसी वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार बैरिकेडिंग तोड़ते हुए दूसरे लेन पर आकर हादसे का शिकार हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आर्मी कैंट हॉस्पिटल लखनऊ रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान मिथुन की मौत हो गई, तो वहीं मृतक की पत्नी सुमित्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. बेटी और चालक की हालत में सुधार है.

सुबह हुए सड़क हादसे में आर्मी के लांस नायक की मौत हो गई, जिसकी जांच कराई जा रही है. यह पूरा परिवार कार से लखनऊ जा रहा था, जिसमे परिवार के अन्य सदस्य घायल हुए हैं.
अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक, कन्नौज

ABOUT THE AUTHOR

...view details