उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौरंग व्यापारी के घर हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर बेटे को मारी गोली - कन्नौज ताजा खबर

कन्नौज की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बा में हथियारबंद बदमाशों ने मौरंग व्यापारी के घर धावा बोल दिया. बदमाशों ने लाखों रुपए की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी के पुत्र को गोली मार दी. गंभीर हालत में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मौरंग व्यापारी के घर हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट
मौरंग व्यापारी के घर हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट

By

Published : Jul 30, 2021, 11:15 AM IST

Updated : Jul 30, 2021, 1:20 PM IST

कन्नौज: जिले में चोरी व लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बा में गुरुवार की आधी रात को हथियारबंद बदमाशों ने मौरंग व्यापारी के घर धावा बोल दिया. बदमाशों ने लाखों रुपए की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घर के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की. विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी के पुत्र को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

क्या है पूरा मामला
जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बा निवासी अखिलेश मिश्रा मौरंग का व्यापार करते हैं. गुरुवार रात अखिलेश मिश्रा के घर में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने घर में घुसते ही असलहा की बटों से मारपीट के साथ लूटपाट करना शुरू कर दिया. बदमाश घर में रखे 3 लाख रुपये नगद और लगभग 20 लाख का जेवर अपने साथ ले गए हैं. वहीं जब व्यापारी के पुत्र ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसको गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घर में लूटपाट और तांडव मचाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने छिबरामऊ कोतवाली पुलिस को सूचना दी. लूटपाट की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

मौरंग व्यापारी के घर हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट

सूचना मिलते ही एएसपी डॉ. अरविंद कुमार व छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पीड़ित व्यापारी के मुताबित वह घर में सो रहा था. तभी घर में करीब आधा दर्जन असलहाधारी बदमाश घुस आए और आते ही असलहा के दम पर सब को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए लूटपाट शुरू कर दी. जब इसका विरोध किया तो पुत्र को गोली मार दी. लूटपाट करने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल

पीड़ित का कहना है कि डॉयल 112 पर कॉल की गई उसके बावजूद भी कोई पुलिसकर्मी समय से मौके पर नहीं पहुंचा. व्यापारी ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद पुलिस चौकी भी गया फिर भी पुलिस नहीं आई. जिसके बाद वह कोतवाली छिबरामऊ गया तब पुलिस घर पर पहुंची.

पीड़ित अखिलेश मिश्रा ने अपने पैतृक गांव महोई नौली निवासी प्रशांत, शिवम पुत्रगण राजकिशोर, मयंक पुत्र शैलैंद्र, राजकिशोर पुत्र विद्याराम व उनके चार अज्ञात साथियों पर पुरानी रंजिश में लूटपाट की घटना का अंजाम देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि अखिलेश मिश्रा ने तहरीर दी है कि पैतृक गांव निवासी प्रशांत, शिवम, मयंक, राजकिशोर ने पुरानी रंजिश में चार अज्ञात साथियों के साथ उसके घर पर हमला बोल दिया. मामला दर्ज कर छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jul 30, 2021, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details