कन्नौज: जिले में चोरी व लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बा में गुरुवार की आधी रात को हथियारबंद बदमाशों ने मौरंग व्यापारी के घर धावा बोल दिया. बदमाशों ने लाखों रुपए की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घर के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की. विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी के पुत्र को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
क्या है पूरा मामला
जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बा निवासी अखिलेश मिश्रा मौरंग का व्यापार करते हैं. गुरुवार रात अखिलेश मिश्रा के घर में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने घर में घुसते ही असलहा की बटों से मारपीट के साथ लूटपाट करना शुरू कर दिया. बदमाश घर में रखे 3 लाख रुपये नगद और लगभग 20 लाख का जेवर अपने साथ ले गए हैं. वहीं जब व्यापारी के पुत्र ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसको गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घर में लूटपाट और तांडव मचाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने छिबरामऊ कोतवाली पुलिस को सूचना दी. लूटपाट की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही एएसपी डॉ. अरविंद कुमार व छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पीड़ित व्यापारी के मुताबित वह घर में सो रहा था. तभी घर में करीब आधा दर्जन असलहाधारी बदमाश घुस आए और आते ही असलहा के दम पर सब को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए लूटपाट शुरू कर दी. जब इसका विरोध किया तो पुत्र को गोली मार दी. लूटपाट करने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए.