उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों और सरकार के बीच स्पष्ट रूप से होना चाहिए संवाद : अनुप्रिया पटेल - यूपी पॉलिटिक्स

रविवार को अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल अपने पिता की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए पैतृक गांव पहुंची.

पना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल
पना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल

By

Published : Oct 17, 2021, 5:45 PM IST

कन्नौज :अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल रविवार को अपने पिता डॉ. सोनेलाल पटेल की 12वीं पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए पैतृक गांव बगुलिहाई पहुंची. पैतृक गांव पहुंचकर अनुप्रिया पटेल ने अपने पिता की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद उन्होंने कन्नौज जिले के बगुलिहाई गांव में बने डॉ. सोनेलाल पटेल सामुदायिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया.

बता दें, कि बगुलिहाई गांव में बना सामुदायिक भवन अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल (सदस्य विधान परिषद) की निधि से बनाया गया है. इसे बनाने में 24.88 लाख रुपये की लागत आई है. सामुदायिक भवन के उद्घाटन के बाद अनुप्रिया पटेल ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने लखीमपुर हिंसा मामले के शिकार हुए लोगों पर शहानुभूति जताई.

किसानों और सरकार के बीच स्पष्ट रूप से होना चाहिए संवाद

उन्होंने कहा, कि लखीमपुर की घटना बहुत ही दर्दनाक है. घटना में जिनकी मौत हुई है, उनके परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं. लखीमपुर हिंसा केस में कानून अपना काम कर रहा है, हमें विश्वास है जिनकी मौत हुई है उनको न्याय मिलेगा. साथ ही उन्होंने अपना दल संगठन को और मजबूत बनाने के लिए लोगों से अपील की. उन्होंने कहा, कि अपना दल पार्टी के नेता/कार्यकर्ता अपनी सामर्थ्य के हिसाब से हमेशा गांव वालों की मदद करते रहेंगे. अनुप्रिया पटेल ने कहा, कि हमारी मंजिल अभी बहुत दूर है. यूपी के आगामी विधानसभा 2022 चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें.


बीजेपी के साथ तीन चुनाव लड़ चुकी है 'अपना दल'

संबोधन के दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा, कि अपना दल और बीजेपी का गठबंधन है. हम तीन चुनाव एक साथ मिलकर लड़ चुके हैं. हम इस गठबंधन का अंग है, हम मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे है. उन्होंने कहा, कि गठबंधन में अभी सीटों के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है. सही समय आने पर अपना दल और बीजेपी सीटों के बंटवारे के बारे में बात करेगी. पिछले 5 साल में विकास के बहुत सारे काम हुए है.

नई परियोजनाएं प्रदेश में आई हैं. हम उत्तर प्रदेश की जनता के बीच में 5 साल की उपलब्धियों को लेकर जाएंगे. अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा, कि हमारी पार्टी की मांग है 69 हजार शिक्षक भर्ती में यूपी सरकार विचार करे. किसानों के मसले पर हमारा स्पष्ट मत है कि किसानों और सरकार के बीच स्पष्ट रूप से संवाद होना चाहिए. किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान सिर्फ संवाद है. जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग चल रही है. गृहमंत्री की निगाह पूरी तरह से जम्मू कश्मीर पर है. हमारे सुरक्षाकर्मी अपना काम कर रहे है और आतंकियो को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

इसे पढ़ें- बसपा से सपा में शामिल होते ही भाजपा पर बरसे आरएस कुशवाहा, कहा- जुमलों की सरकार से सब त्रस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details