उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश विरोधी नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 4 लोग गिरफ्तार - कन्नौज में देश विरोधी नारेबाजी

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में ईद के दिन कुछ शरारती तत्वों ने देश विरोधी नारेबाजी की. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

4 लोग गिरफ्तार
4 लोग गिरफ्तार

By

Published : May 18, 2021, 4:43 PM IST

कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद कस्बा में ईद के चांद का दीदार करने के बाद कुछ अराजकतत्वों ने पाकिस्तान के समर्थन में देश विरोधी नारेबाजी की. देश विरोधी नारे लगाने के दौरान किसी ने घर के अंदर से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में कई लोगों की पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आवाज सुनाई दे रही है.

चार आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए चार लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.


क्या है पूरा मामला

दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे में ईद का चांद देखने के बाद कुछ लोग इमाम चौक पर इकठ्ठा हुए. उसके बाद देश विरोधी नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. इस नारेबाजी का एक परिवार ने घर के अंदर से अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. एसपी के निर्देश पर गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

मंगलवार को पुलिस ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने के मामले में जलालाबाद कस्बा निवासी सलमान पुत्र साहिद, मेराज उर्फ छोटू पुत्र मल्लू इदरीशी, साहिद पुत्र फारुक व कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी मोहम्मद अफजल पुत्र मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने धारा 153 (B) व 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत के लोगों से मेरा खून का रिश्ता, सबकी जान बचाना मेरा कर्तव्यः वरुण

एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि देश विरोधी नारेबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में देश विरोधी नारेबाजी की आवाज आ रही थी. टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details