उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया बेसिक शिक्षा विभाग का बाबू, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई - कन्नौज की खबरें

कन्नौज जिले में शिक्षा विभाग में तैनात बाबू को एंटीकरप्शन टीम ने एरियर के नाम पर दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया. बाबू एरियर निकालने के नाम पर शिक्षक से रिश्वत की मांग कर रहा था.

etv bharat
बेसिक शिक्षा विभाग का बाबू

By

Published : Apr 18, 2022, 4:15 PM IST

कन्नौजःएंटी करप्शन टीमने शिक्षा विभाग में तैनात बाबू को एरियर के नाम पर दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. टीम ने आरोपी बाबू को कोतवाली में लाकर पूछताछ की. पूछताछ से पता चला कि बाबू एरियर निकालने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था. बाबू के पकड़े जाने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, कानपुर जनपद निवासी बलवीर सिंह यादव बेसिक शिक्षा विभाग में कनिष्ठ लिपिक पद पर तैनात हैं. सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षक उत्कर्ष कटियार से एरियर के एवज में 10 हजार रुपये लेते हुए बाबू बलवीर सिंह यादव को रंगे हाथों पकड़ लिया. जलालाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अनौगी द्वितीय के शिक्षक उत्कर्ष कटियार ने एंटी करप्शन में बाबू की एरियर के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत की थी.

पढ़ेंः लखनऊ विश्वविद्यालय: छात्र कल्याण योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्य शुरू

बाबू को पकड़ने के बाद टीम ने डीएम राकेश कुमार मिश्र को मामले से अवगत कराया. इसके बाद डीएम ने गवाह के तौर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार सिंह व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी तनुज त्रिपाठी को टीम के साथ भेजा. टीम आरोपी बाबू को सदर कोतवाली ले आई. इस दौरान यूटा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह भदौरिया तथा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. एंटी करप्शन टीम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. इसके बाद टीम बाबू को एंटी करप्शन कोर्ट लखनऊ में पेश करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details