कन्नौजःएंटी करप्शन टीमने शिक्षा विभाग में तैनात बाबू को एरियर के नाम पर दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. टीम ने आरोपी बाबू को कोतवाली में लाकर पूछताछ की. पूछताछ से पता चला कि बाबू एरियर निकालने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था. बाबू के पकड़े जाने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, कानपुर जनपद निवासी बलवीर सिंह यादव बेसिक शिक्षा विभाग में कनिष्ठ लिपिक पद पर तैनात हैं. सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षक उत्कर्ष कटियार से एरियर के एवज में 10 हजार रुपये लेते हुए बाबू बलवीर सिंह यादव को रंगे हाथों पकड़ लिया. जलालाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अनौगी द्वितीय के शिक्षक उत्कर्ष कटियार ने एंटी करप्शन में बाबू की एरियर के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत की थी.
पढ़ेंः लखनऊ विश्वविद्यालय: छात्र कल्याण योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्य शुरू