कन्नौज: जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सौरिख थाना क्षेत्र के दरियाई नगला गांव में मामूली विवाद में गाली देने से नाराज मामा ने भांजे को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मामा ने आला कत्ल के साथ थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. पुलिस आरोपी मामा से पूछताछ में जुटी है. मृतक ननिहाल में मकान बनाकर परिवार के साथ रहता था.
क्या है पूरा मामला
मैनपुरी जनपद के गोपालपुर गांव निवासी सुनील कुमार (32) पुत्र भीकम सिंह कई वर्षों से सौरिख थाना क्षेत्र के दरियाई नगला गांव स्थित अपनी ननिहाल में मकान बनाकर रह रहा था. सुनील की पत्नी आरती बच्चों को लेकर मायके गई थी. बीती रात पड़ोस के ही रहने वाले सगे मामा सूरज कुमार पाल का भांजे सुनील से घरेलू विवाद हो गया था. विवाद के दौरान भांजे ने मामा को गाली-गलौज कर दी. गालियां देने से नाराज मामा ने भांजे को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मामा ने कोतवाली पहुंचकर आता कत्ल के साथ सरेंडर कर दिया.