उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर युवक ने की आत्महत्या - youth committed suicide

कन्नौज में बीते दिनों एक भाई ने दूसरे भाई पर मोबाइल चोरी कर लेने का आरोप लगाया था. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को बुलाया गया,जहां पुलिस ने एक युवक की पिटाई कर दी. इससे क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

etv bharat
पुलिस की पिटाई से परेशान युवक ने की आत्महत्या

By

Published : May 16, 2020, 12:25 AM IST

कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गपचरियापुर गांव में पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुजीत वर्मा गांव पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.


पुलिस पर पिटाई का आरोप

बीते दिनों 36 वर्षीय श्यामू दुबे के भाई ने उस पर मोबाइल चोरी कर लेने का आरोप लगाया था. श्यामू ने सफाई देते हुए मोबाइल चोरी करने से इनकार किया तो उसका भाई झगड़े पर आमादा हो गया. कुछ ही देर में भाई ने 112 नम्बर पर कॉल करके पुलिस बुला ली.

आरोप है कि पुलिस ने भी मोबाइल चोरी करने के आरोप को कबूल कराने के लिए श्याम दुबे को काफी टॉर्चर किया. इससे परेशान होकर श्याम दुबे ने एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूत्रों के अनुसार फांसी लगाने से पूर्व मृतक ने सुसाइड नोट लिखा था, जिसे उसकी पत्नी ने पुलिस को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details