कन्नौज:कानपुर से दिल्ली जा रही आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आने से हड़कंप मच गया. ट्रेन कन्नौज स्टेशन पर ही डेढ़ घण्टे खड़ी रही, जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कानपुर से दिल्ली जा रही आनन्द बिहार एक्सप्रेस तकनीकी खराबी के चलते कन्नौज में आकर खड़ी हो गई. आनन-फानन में ट्रेन के इंजन को चेक किया गया, जिसमें पाया गया कि तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन का इंजन फेल हो गया था.
डेढ़ घण्टे तक खड़ी ट्रेन के चलते यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेन के इंजन में आई गड़बड़ी को सही कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया, जिसके बाद करीब एक किलोमीटर ट्रेन चली लेकिन फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो गई और ट्रेन को फिर से पीछे की ओर कन्नौज रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया.