उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कानपुर-आनन्द बिहार एक्सप्रेस में आई तकनीकी खराबी, फेल हुआ इंजन - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में कानपुर-आनन्द बिहार एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी आने से ट्रेन करीब डेढ़ घंटे से स्टेशन पर खड़ी रही.

स्टेशन मास्टर, कन्नौज.

By

Published : Nov 24, 2019, 5:15 PM IST

कन्नौज:कानपुर से दिल्ली जा रही आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आने से हड़कंप मच गया. ट्रेन कन्नौज स्टेशन पर ही डेढ़ घण्टे खड़ी रही, जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जानकारी देते स्टेशन मास्टर.
आनन्द बिहार एक्सप्रेस में आई खराबी

कानपुर से दिल्ली जा रही आनन्द बिहार एक्सप्रेस तकनीकी खराबी के चलते कन्नौज में आकर खड़ी हो गई. आनन-फानन में ट्रेन के इंजन को चेक किया गया, जिसमें पाया गया कि तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन का इंजन फेल हो गया था.

डेढ़ घण्टे तक खड़ी ट्रेन के चलते यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेन के इंजन में आई गड़बड़ी को सही कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया, जिसके बाद करीब एक किलोमीटर ट्रेन चली लेकिन फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो गई और ट्रेन को फिर से पीछे की ओर कन्नौज रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया.

जहां इसकी सभी तकनीकी गड़बड़ी को जांचकर ठीक किया गया. इस दौरान इंजन के आगे की पटरियों का भी मिलान किया गया और पटरियों की चेकिंग के बाद ट्रेन को फिर से रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन करीब डेढ़ घण्टे के विलंब से गई.

ये भी पढ़ें:-महाराष्ट्र संकट : सुप्रीम कोर्ट सोमवार 10.30 बजे फ्लोर टेस्ट पर फैसला सुनाएगी

ट्रेन के इंजन में परेशानी थी. इंजन को सही करने के बाद गाड़ी चलाई गई है. इंजन स्पीड नहीं पकड़ रहा था, जिसकी वजह से कन्नौज में डेढ़ घण्टे तक गाड़ी खड़ी रही.
-राजीव कुमार, स्टेशन मास्टर, कन्नौज

ABOUT THE AUTHOR

...view details