उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग ई-रिक्शा चालक का वीडियो देख अमेरिका के प्रवासी नागरिक ने भेजी आर्थिक मदद - कन्नौज खबर

यूपी के कन्नौज में दिव्यांग ई-रिक्शा चालक के साथ हुई पुलिस की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अमेरिका में रहने वाले एक प्रवासी भारतीय प्रेम भंडारी ने भी देखा. इसके बाद उन्होंने ई-रिक्शा चालक के बारे में जानकारी करने के बाद दस हजार रुपये भेजकर उसकी मदद भी की.

अमेरिका के प्रवासी नागरिक ने भेजी आर्थिक मदद.
अमेरिका के प्रवासी नागरिक ने भेजी आर्थिक मदद.

By

Published : Sep 22, 2020, 3:37 PM IST

कन्नौज:दिव्यांग के साथ सिपाही की मारपीट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दिव्यांग की पिटाई का वीडियो देखने के बाद अमेरिका में रहने वाले प्रवासी नागरिक ने इसके लिए आर्थिक मदद भेजी है. दिव्यांग की मदद करने वाले अमेरिका की जयपुर फुट यूएसए के चैयरमैन हैं.

बीते शुक्रवार को सौरिख थाना क्षेत्र के वीरभान नगला निवासी दिव्यांग ई-रिक्शा चालक सुदीप पत्नी और बच्चे को लेकर चेकअप कराने के लिए अस्पताल जा रहा था. तभी ई-रिक्शा हटाने के विवाद को लेकर सौरिख थाना में तैनात सिपाही किरन पाल सिंह ने दिव्यांग की पत्नी और बच्चे के सामने पिटाई कर दी थी. उसके बाद सिपाही दिव्यांग को घसीटता हुआ कोतवाली तक लाया और उसके बाद धक्का देकर गिरा दिया था. दिव्यांग के साथ हुई बर्बरता का वीडियो मीडिया के अलावा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

इस मामले में एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने सिपाही को तत्काल लाइन हाजिर कर सीओ छिबरामऊ को जांच सौंप दी थी. मारपीट का यह वीडियो अमेरिका में रहने वाले प्रवासी नागरिक जयपुर फुट यूएसए के चैयरमैन प्रेम भंडारी ने भी देखा. उसके बाद उन्होंने दिव्यांग के बारे में जानकारी जुटाई. मिली जानकारी के मुताबिक चैयरमेन के कर्मचारी ने दिव्यांग से फोन कर हाल-चाल लिया और उसके बारे में जानकारी ली. इसके बाद उसके खाते में अमेरिका से 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद भेजी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details