कन्नौज: जिले में ई-लॉटरी के माध्यम से शराब की देसी, अंग्रेजी व बीयर शॉप की दुकानों की नीलामी की गई. डीएम व आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में 54 दुकानों का ई-लाटरी के जरिए आवंटन किया गया. इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. डीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए दुकानें संचालित करने के निर्देश दिए. नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई दुकानों की नीलामी
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में जिले की 54 शराब की दुकानों की आवंटन प्रक्रिया ई-लॉटरी के जरिए की गई. डीएम ने आवेदनकर्ताओं से लिखित रूप में ई-लॉटरी के कोड लेते हुए ई-लॉटरी प्रक्रिया की शुरूआत की. कोड के माध्यम से देसी, अंग्रेजी व बीयर शॉप की रैण्डमाईज़ेशन करते हुए दुकानों की आवंटन प्रक्रिया पूरी की गई. इस मौके पर एसपी प्रशांत वर्मा के अलावा जिला आबकारी अधिकारी एनके सचान, आबकारी निरीक्षक रामविजय सिंह, तिर्वा तहसील के आबकारी अमित कुमार व छिबरामऊ तहसील के आबकारी निरीक्षक एमपी सिंह मौजूद रहे.
इन दुकानों का हुआ ई-लॉटरी से आवंटन