उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरिद्वार से गंगा में छोड़ा गया 3.88 लाख क्यूसेक पानी, इत्रनगरी के 18 गांवों में अलर्ट - गंगा का पानी पहुंचेगा कन्नौज

हरिद्वार से गंगा नदी में 3.88 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.जिससे इत्रनगरी में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए 18 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं एडीएम ने बाढ़ चौकियां, राजस्व टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, सिंचाई विभाग टीम को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.

इत्रनगरी के 18 गांवों में अलर्ट.
इत्रनगरी के 18 गांवों में अलर्ट.

By

Published : Jun 19, 2021, 2:12 PM IST

कन्नौज:हरिद्वार से गंगा में करीब 3.88 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. करीब 5-7 दिन में गंगा का पानी कन्नौज पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. बाढ़ का खतरा देखते हुए जिले में गंगा से किनारे बसे 18 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है. एडीएम ने बाढ़ चौकियां, राजस्व टीम, स्वास्थ्य टीम और सिंचाई विभाग की टीम को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही गंगा में जलस्तर बढ़ने पर तुरंत जानकारी देने के निर्देश दिए गए है. वहीं पिछले 24 घंटे से रूक रूककर हो रही बारिश से भी गंगा के जलस्तर में मामूली से बढ़ोत्तरी हुई है. प्रशासन ने बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.

गंगा किनारे के गांव हो जाते हैं जलमग्न
जिले में गंगा व काली गुजरी है. गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से तट के किनारे बसे गांवों में बाढ़ आने से पूरी तरह से जलमग्न हो जाते हैं. हाल ही में हरिद्वार से गंगा में करीब 3.88 लाख क्यूसेक पानी छोड़ गया है. गंगा में छोड़ा गया पानी करीब 5-7 दिनों में कन्नौज पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में गंगा किनारे बसे गांवों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आ सकती है. बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. एडीएम गजेंद्र सिंह ने गंगा किनारे बसे 18 गांवों में अलर्ट जारी किया है. साथ ही हाई फ्लड गांव भी चिन्हित किए गए है. एडीएम ने बाढ़ चौकियां, राजस्व टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, सिंचाई विभाग टीम को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है. प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ शरणालय, नाव और गोताखोर समेत अन्य जरूरी इंतजाम भी कर लिए हैं. बता दें कि गंगा का चेतावनी बिन्दु 124.970 है. जबकि खतरे का निशान 125.980 मीटर है. फिलहाल गंगा का जलस्तर 121.710 मीटर है.

इत्रनगरी के 18 गांवों में अलर्ट.
इन गांवों में जारी किया गया अलर्ट
बाढ़ की आशंका को देखते हुए एडीएम गजेंद्र सिंह ने चौधरियापुर कछोहा, कटरी फिरोजपुर, कटरी गंगपुर, कासिमपुर, कन्नौज कछोहा, सलेमपुर रमई, दरियापुर चंदई, कटरी फिरोजपुर, महाबलीपुर, जलालपुर अमरा, कपूरपुर कटरी, तेरारागी, कटरी अमीनाबाद, कटरी डूंगरपुर, दरियापुर पट्टी, गगुरापुर बांगर, सढ़ियापुर बांगर, मिश्रीपुर, बलिदासपुर और अकौड़नपुरवा गांव में अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें-बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्षेत्रीय विधायक और SDM ने लोगों की सुनी पीड़ा

बढ़ते जल स्तर को देखते हुए गंगा के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही नदी किनारे ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है. टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
-गजेंद्र सिंह, एडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details