कन्नौज में अखिलेश यादव ने भाजपा कसा तंज. कन्नौजः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को इत्र नगरी पहुंचे. तालग्राम नगर पंचायत अध्यक्ष मोहसिन खान घर पहुंचकर जीत की बधाई दी और मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने नंगानाच किया.
अखिलेश यादव ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी ने कन्नौज में नंगानाच किया. इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. लेकिन लोकतंत्र ने जितना नंगानाच हो सकता था उतना किया गया. कुछ अधिकारी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे थे. सपा के नौजवान कार्यकर्ता के साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ.उसको अपमानित किया गया. सरकार के इशारे पर जगह जगह फर्जी आधार बनाए गए. आज के जमाने में बीजेपी की सरकार में लाखों रुपये खर्च किए गए कि नकली आधार कार्ड नहीं बन सके. सरकार की इस योजना की धज्जियां उड़ा दी गई. एक दो नहीं हजारों की संख्या में नकली आधार कार्ड मिले.'
अखिलेश ने कहा कि 'यहां की महिला विधायक ने बूथों में घुसकर फर्जी वोट डाला. जब आधार नकली, वोट नकली तो इनकी जीत भी नकली. बीजेपी के इशारे पर सरकारी लोगों ने जो जीत दिलाई है वह नकली है. जनता को आने वाले समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए तैयार रहना पड़ेगा. चंदौली में किन्नर समाज के लोग जो चैयरमैन का चुनाव लड़ रहे थे. सरकार उनका परिणाम बदलना चाहती थी. जब उन्होंने हाथ में लाठी ले ली. पुलिस, अधिकारियों को दौड़ाया तो उनका परिणाम उनके पक्ष में दोबारा आ गया. वहां के किन्नरों ने संदेश दिया है कि अगर लोकतंत्र बचाने के लिए चाहे कपड़े उतारने और लाठी उठानी पड़े, सब कुछ करेंगे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने नफरत की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया. जो दल जहां पर मजबूत है उसके आगे होकर चुनाव लड़ना चाहिए. ये जिम्मेदारी और दलों की भी है. उन्होंने ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस को दी गई सलाह का समर्थन किया. बता दें कि नगर निकाय चुनाव में कन्नौज में बाकी सीटों पर हुई हार की समीक्षा के लिए 22 मई को अखिलेश यहां रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव अब बनाएंगे जातीय समीकरण, प्रदेश संगठन और लोकसभा प्रभारी सौंपे जाएंगे दायित्व