कन्नौज: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे को लेकर मौजूदा सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में जगह-जगह पर पटिया लगा दी गई है. मैंने तो कभी नहीं पटिया लगवाई. अगली सरकार बनेगी तो हर किलोमीटर पर अपनी पटिया लगवा देंगे. वहीं सपा सरकार में एक्सप्रेस-वे निर्माण के दौरान किसानों को उचित मुआवजा दिये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जीटी रोड में जिन किसानों की जमीन आ रही है, उन्हें भी उसी तर्ज पर मुआवजा मिलना चाहिए.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज के छिबरामऊ गुरुद्वारा रोड स्थित वरिष्ठ सपा नेता प्रताप सिंह यादव के घर पहुंचे, यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 2014 में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेज जीटी रोड प्रदेश सरकार को देने के लिए कहा था. उस समय परिवहन मंत्री ने एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर इसे शीघ्र पूरा कराने की बात कही थी. यदि उस समय प्रदेश सरकार को जीटी रोड दे दी गई होती तो काम पूरा करा देता. हाल ही में पता चला नेशनल हाईवे के लिए बजट नहीं है.
ये भी पढ़ें- पं. नेहरू का जौनपुर से था खास लगाव, इस स्वतंत्रता सेनानी के घर हुई कई बार बैठकें