उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का तंज, सरकार बनेगी तो एक्सप्रेस-वे के हर कट पर लगवाएंगे 'फोटो और पटिया' - अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर एक्सप्रेस-वे पर लगे पटिया को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अगली सरकार बनेगी तो एक्सप्रेस-वे के हर कट पर अपनी 'फोटो और पटिया' लगवाएंगे.

अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज.

By

Published : Nov 14, 2019, 2:38 PM IST

कन्नौज: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे को लेकर मौजूदा सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में जगह-जगह पर पटिया लगा दी गई है. मैंने तो कभी नहीं पटिया लगवाई. अगली सरकार बनेगी तो हर किलोमीटर पर अपनी पटिया लगवा देंगे. वहीं सपा सरकार में एक्सप्रेस-वे निर्माण के दौरान किसानों को उचित मुआवजा दिये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जीटी रोड में जिन किसानों की जमीन आ रही है, उन्हें भी उसी तर्ज पर मुआवजा मिलना चाहिए.

अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज के छिबरामऊ गुरुद्वारा रोड स्थित वरिष्ठ सपा नेता प्रताप सिंह यादव के घर पहुंचे, यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 2014 में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेज जीटी रोड प्रदेश सरकार को देने के लिए कहा था. उस समय परिवहन मंत्री ने एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर इसे शीघ्र पूरा कराने की बात कही थी. यदि उस समय प्रदेश सरकार को जीटी रोड दे दी गई होती तो काम पूरा करा देता. हाल ही में पता चला नेशनल हाईवे के लिए बजट नहीं है.

ये भी पढ़ें- पं. नेहरू का जौनपुर से था खास लगाव, इस स्वतंत्रता सेनानी के घर हुई कई बार बैठकें

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार का नाम लिए बगैर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान और आम आदमी परेशान हैं. पीएफ का पैसा निकाल लिया जा रहा है. मंडी निर्माण का काम ठप है. इससे पहले उन्होंने वरिष्ठ सपा नेता की पत्‍‌नी पूर्व प्रधान शारदा देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर परिजनों से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें- 'चौकीदार चोर है' बयान पर राहुल को मिली राहत, नहीं चलेगा अवमानना का केस

हर किलोमीटर पर लगेगी पटिया
पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक्सप्रेसवे पर जहां लोग उतरते हैं. वहां उन्होंने अपनी पटिया लगा दी है, जबकि मैंने तो कहीं नहीं लगवाई. उन्होंने कहा कि अगली सरकार बनेगी तो हर किलोमीटर पर अपनी फोटो और पटिया लगा देंगे. हर किलोमीटर पर नाम लिखा होगा. लिखना पड़ेगा नहीं तो जनता याद कैसे रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details